चेन्नई और बेंगलुरु से पटना पहुंचे यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर सामान छूटने के बाद जमकर हंगामा किया. एअर इंडिया की फ्लाइट IX 2936 से आए इन यात्रियों का सामान चेन्नई या बेंगलुरु में ही छोड़ दिया गया था. यह 15 दिनों में एयर इंडिया द्वारा यात्रियों का सामान छोड़े जाने की दूसरी घटना है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.