चंडीगढ़ में हुई एक गैंगस्टर की हत्या ने बड़े गैंग वार की आशंकाओं को जन्म दिया है. गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर की हत्या के बाद पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी बरामद कर उन्हें पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि हत्यारे फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहन से आए थे और उन्होंने क्लब से निकलकर निशाना बनाया। घटना के बाद इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग सामने आ रहे हैं.