वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक टकराव जारी है. विपक्षी दल इसे वोट बिखरने से रोकने की कोशिश और अल्पसंख्यकों पर अन्याय बता रहे हैं. साथ ही इसे बीजेपी का 'कम्यूनल रास्ता' करार दे रहे हैं. वहीं, बीजेपी का कहना है कि "ये बिल वक्फ में सुधार का है" और इसका उद्देश्य भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ाकर गरीब कल्याण के लिए उपयोग करना है.