देशभर में कोरोना के मामले कम होने शुरू हो गए है. कई राज्य अनलॉक होने लगे हैं. ऐसे में बारहवीं सीबीएसई की परीक्षा पर सवाल उठ रहे थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर बैठक के दौरान इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री का कहना है कि माहौल इस तरह का कतई नहीं है कि छात्र इसमें परीक्षा दे सकें. छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता. इससे पहले तमाम राज्यों की तरफ से भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. देखें वीडियो.
Corona cases dropping down significantly all over the country. Also unlocking process begins in several states. In such a situation, questions were being raised on the 12th CBSE examination. Now Prime Minister Narendra Modi has decided to cancel the board exams. Watch video.