रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोल तीर में एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई है. बस करीब 100 फीट नीचे अलकनंदा नदी में समा गई है. कुछ यात्री बस से छिटक कर बाहर भी गिरे हैं और घायल हैं. मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय अधिकारी रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं.