अयोध्या रेप मामले के मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान पर कड़ा एक्शन हुआ है. मोईद खान के कॉम्पलेक्स पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. उसके अवैध कॉम्पलेक्स को ढहा दिया गया है. मोईद खान की बेकरी को पहले ही ढहाया जा चुका है. देखें बुलडोजर एक्शन का वीडियो.