दिल्ली के तुर्कमान इलाके में आधीरात को बुलडोजर ने फैज ए इलाही मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा हुआ और पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. इस पत्थरबाजी में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जाएगी और घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस कार्रवाई से इलाके में तनाव का माहौल बन गया.