BSF soldier Purnam Kumar Shaw returns: बीएसएफ जवान पुर्नम कुमार, जो 23 अप्रैल से पाकिस्तानी रेंजरों की हिरासत में थे, अब भारत लौट आए हैं. बीएसएफ ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि कांस्टेबल पुर्नम कुमार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा गया और उनकी डीब्रीफिंग प्रक्रिया जारी है.