ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर दो दिनों के भारत दौरे पर मुंबई पहुंच चुके हैं. 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टार्मर की मुलाकात होगी. यह यात्रा व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीति साझेदारी को लेकर की गई पहल की प्रगति पर चर्चा करेंगे. साथ ही विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर भी बातचीत होने की संभावना है.