scorecardresearch
 
Advertisement

1970 में अप्रूव 2023 में बनकर हुआ तैयार, ये बांध है या सब्र का इम्त‍िहान?

1970 में अप्रूव 2023 में बनकर हुआ तैयार, ये बांध है या सब्र का इम्त‍िहान?

इस बांध परियोजना को 'निलवंडे बांध परियोजना' भी कहा जाता है, जिसके तहत बांध, जलाशय और इससे जुड़े नहरी क्षेत्र को विकसित किया जाना था. 53 साल पहले वर्ष 1970 में जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, तब महाराष्ट्र के अहमनगर ज़िले में इस बांध परियोजना को स्वीकृति दी गई थी. उस समय ये तय हुआ था कि महाराष्ट्र के इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में सिंचाई और दूसरे संकट को दूर करने के लिए इस बांध परियोजना का निर्माण होगा.

Nilwande Dam Project was approved in Ahmednagar, Maharashtra, 53 years ago in 1970, when Indira Gandhi was the country's PM. At that time it was decided that this dam project would be constructed to overcome irrigation and other problems in this drought-prone area of Maharashtra.

Advertisement
Advertisement