ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में राहुल गांधी द्वारा भारत को हुए नुकसान पर प्रश्न उठाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को बधाई नहीं दी और वह ऐसे सवाल पूछ रहे हैं 'कि हमें कितना नुकसान हुआ ये बताइए,' जो पाकिस्तान के दावों से मिलते-जुलते हैं. अब इसी क्रम में, बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें राहुल गांधी का आधा चेहरा पाक सेना प्रमुख आसिफ मुनीर के साथ दिखाया गया है.