scorecardresearch
 
Advertisement

BJP List for Rajyasabha: BJP ने 21 नामों की लिस्ट तैयार की, 11 पर लगेगी आलाकमान की मुहर - सूत्र

BJP List for Rajyasabha: BJP ने 21 नामों की लिस्ट तैयार की, 11 पर लगेगी आलाकमान की मुहर - सूत्र

यूपी से जहां राज्यसभा चुनावों की सियासत तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने राज्यसभा सीटों के लिए 21 नाम तय कर लिए हैं. जानकारी मिली है कि भेजे गए नामों में जफर इस्लाम, संजय सेठ, जयप्रकाश निषाद, शिवप्रताप शुक्ला के नाम भी शामिल हैं. 21 नामों की लिस्ट बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई हैं, जिनमें से 11 नामों पर फैसला पार्टी आलाकमान का होगा. सबसे अहम जानकारी ये कि बीजेपी की 21 नामों की लिस्ट में किसी भी सहयोगी दलों के किसी नेता का नाम नहीं है. बता दें कि 11 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं जिसके लिए नामांकन की आख़िरी तारीख़ 31 मई है. देखें वीडियो.

According to sources, BJP has decided 21 names for the Rajya Sabha seats. It has been learned that the names of Zafar Islam, Sanjay Seth, Jaiprakash Nishad, Shivpratap Shukla are also included in the names sent.

Advertisement
Advertisement