बिहार के सहरसा में स्थित एक सरकारी कन्या विद्यालय का 170 वर्ष पुराना भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है, जहां छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं. विद्यालय की प्रिंसिपल ने सूचित किया है कि विगत 10 वर्षों में उन्होंने भवन की मरम्मत करवाने हेतु शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को लगभग 15 बार लिखित अनुरोध किया है, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.