बिहार सरकार ने महिला रोजगार योजना को गति देने के लिए पहला बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे दस लाख महिलाओं के बैंक खातों में योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसमें ग्रामीण क्षेत्र की नौ लाख पचास हजार और शहरी क्षेत्र की पचास हजार महिलाएं शामिल हैं. अब तक एक करोड़ चालीस लाख महिलाओं को योजना के तहत वित्तीय सहायता मिल चुकी है. सरकार इस पहल से महिलाओं की जीवनशैली सुधारने और रोजगार सृजन में मदद करने का लक्ष्य रखती है.