स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम था. इस ऑपरेशन के बाद से भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि "आपका आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." पहले की परंपरा के विपरीत, अब वाघा बॉर्डर पर गेट नहीं खुलते, हाथ नहीं मिलते और मिठाइयों का आदान-प्रदान भी बंद कर दिया गया है.