बागेश्वर धाम को लेकर जितना रहस्य है, उतना ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर है. इस बार बाबा ने नागपुर में दरबार लगाया तो उन्हें अंधविश्वास उन्मूलन कमेटी ने चुनौती दे डाली. लेकिन बाबा चैलेंज स्वीकार किए बिना नागपुर से निकल लिए. अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री ने आजतक से बातचीत में सफाई दी है. सुनिए इस एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने क्या कहा.
Mahant of Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri had exclusive conversation with Aajtak. He responded to the allegations of spreading superstitions.