बदरीनाथ और केदारनाथ में गैर हिंदुओं प्रतिबंध को लेकर सीएम धामी का बयान आया है. सीएम धामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों का प्रबंधन वहां की समितियां करती हैं. अगर समितियों ने तय किया है तो उसी के अनुसार कार्रवई होगी. दरअस्ल बदरीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कल एक बयान में कहा था कि बदरी केदारनात मंदिर समिति के अंतरगत आने वाले सभी मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश रोका जाएगा और जल्द ही समिति की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जाएगा.