भारत में सबसे छोटा असॉल्ट राइफल बनाया गया है. इसका नाम बेबी टार है. ये पूरी तरह भारतीय निर्मित है. इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री तिरुचिरापाली द्वारा बनाया गया हथियार, एके -47 का एक कॉम्पैक्ट रूप है. इंडियान आर्मी द्वारा इसका सफल परीक्षण कर लिया गया है. देखें क्या हैं इसकी खूबियां.