scorecardresearch
 
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव पर पैंगॉन्ग झील से आजतक की खास पेशकश, देखें कवि सम्मेलन

आजादी के अमृत महोत्सव पर पैंगॉन्ग झील से आजतक की खास पेशकश, देखें कवि सम्मेलन

भारत इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है. इसे लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. वहीं, आजादी के आमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तरह-तरह के रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. कहीं सबसे लंबा तिरंगा फहराया जा रहा है तो कहीं हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है. इसी मौके पर आजतक ये खास पेशकश लेकर आया है. आजादी के जश्न के मौके पर लद्दाख की पैंगॉन्ग झील से चीन की पीठ और भारत की ओर मुंह करके आजतक ने कवियों का सम्मेलन किया. देखें ये खास शो.

On 75 years of independence, Indiacelebrates Azadi ka Amrit Mahotsav. Azadi Ka Amrit Mahotsav is a centre's initiative to commemorate 75 years of independence and the glorious history of its culture and achievements.

Advertisement
Advertisement