यूपी पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी का ऑपरेशन और तेज कर दिया है. प्रयागराज के हटुवा में पुलिस ने रेड की है. हटुवा में अशरफ की ससुराल है. सूत्रों के मुताबिक अशरफ की हत्या के बाद से हटुवा में फिलहाल अशरफ की पत्नी रह रही है. वहीं शाइस्ता के छिपे होने की भी जानकारी मिली है जिसके बाद पुलिस ने रेड की.