scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder case: 'उदयपुर हत्याकांड के ल‍िए कौन ज‍िम्मेदार'? देखें इसपर ओवैसी का बयान

Udaipur Murder case: 'उदयपुर हत्याकांड के ल‍िए कौन ज‍िम्मेदार'? देखें इसपर ओवैसी का बयान

उदयपुर में दिनदहाड़े जिस तरह से नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले टेलर का मर्डर किया गया है, उससे पूरे उदयपुर में तनाव है. शहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और 7 थाने क्षेत्रों में कर्फयू लगा दिया गया है. लेकिन सवाल उदयपुर पुलिस पर उठ रहे हैं, जिसने मरने वाले कन्हैयालाल की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की और दोनों हत्यारे इतने जघन्य अपराध को अंजाम देकर भाग गए. इस पर आजतक ने बात की ऑल इंड‍िया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से और जाननी चाही मामले पर उनकी प्रत‍िक्र‍िया. क्या कुछ कहा AIMIM चीफ ने, जानने के ल‍िए देखें ये एक्सक्लूस‍िव वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement