भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर पहले काफी कुछ कहानियां सामने आई. ये भी कहा गया कि अंजू के बच्चे अब अपनी मां से नहीं मिलना चाहते हैं क्योंकि वो उन्हें छोड़ पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास गई, लेकिन अब अंजू के भारत लौटने के बाद अंजू और उनके बच्चों के बीच शायद सबकुछ ठीक सा हो गया है. दावा किया जा रहा है कि अंजू और उनके बच्चों के बीच अब सब कुछ सामान्य है और अंजू के बच्चे अब अपनी मां अंजू के साथ एक क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. अंजू ने खास बातचीत में ये कहा है कि उनके दोनों बच्चे उसके पास है। उनके साथ समय बिता रहे है और बच्चे खुश हैं.