आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में भीषण आग लग गई. रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लगी, जिसमें कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. सुनसान इलाका होने के कारण बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं.