प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में 'अमृता हॉस्पिटल' (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल माना जा रहा है. अस्पताल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के संयोजन से ही हेल्थ सेक्टर में देश की प्रगति होगी. भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है.
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday inaugurated state-of-the-art Amrita hospital in Haryana. PM Modi dedicated to the nation a 2,600-bed state-of-the-art private hospital.