हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपनी बढ़ती उम्र का जश्न शान से सोशल मीडिया पर मनाया. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपनी उम्र का भी जिक्र किया है. इस वीडियो में देखें अमिताभ के कुछ दिलचस्प संस्मरण और साथ ही सुने बिग बी की गूंजती आवाज में मधुशाला का पाठ. अमिताभ ने जिंदगी की भरपूर धूप छांव देखी, नाकामी और कामयाबिय़ां देखीं, हिट फिल्में देखीं, फ्लॉप को भी कबूल किय़ा, सेहत की दगाबाजी देखी. देखें वीडियो.