शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार मोहम्मद गौरी को मारने वाले पृथ्वीराज चौहान का रोल निभा रहे हैं जिन्होंने गजनवी की तरह मोहम्मद गौरी जैसे विदेशी आक्रमणकारी को कई बार जंग में हराया था. अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग से ज्यादा एक बयान को लेकर विवादों में हैं. अक्षय का कहना है कि इतिहास लिखने वालों ने हिंदू राजाओं से भेदभाव किया और जितना गुणगान मुगल शासकों का किया जाता है वैसे पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर सपूतों का नहीं होता. देखिए ये रिपोर्ट.