लगभग 200 दिनों के इंतजार के बाद मंगलवार को दिल्ली का मशहूर अक्षरधाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च को घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए बंद थे. कोरोना के मद्देनजर मंदिर में जाते वक्त किस तरह के इंतजाम किये गए है, जायज़ा लिया आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने.