महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की चिट्ठी पर बवाल मच गया है. राज्यपाल ने ये चिट्ठी सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी है. ये लेटर राज्य में मंदिरों को खोलने को लेकर है. राज्यपाल ने उद्धव को खत लिखकर मंदिर ना खोलने पर सवाल उठाया है. यहां तक कि राज्यपाल ने उद्धव के हिंदुत्व पर भी हमला किया है. उद्धव ठाकरे ने फौरन इसका जवाब देते हुए कहा है कि हिंदुत्व पर राज्यपाल से सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं.उधर बीजेपी समर्थकों ने सिद्धि विनायक मंदिर पर प्रदर्शन किया. ऐसे मे सवाल है कि क्या उद्धव के खिलाफ बीजेपी ने मंदिर का नया मुद्दा निकाल लिया है.इसी मसले पर आज होगी बात.