scorecardresearch
 

ओडिशा: कपल ने मंदिर में रचाई शादी, 500 कुत्तों को खिलाया खाना

रेका आप्टा और जोना वांग ने शादी के दिन भुवनेश्वर में 500 से अधिक आवारा कुत्तों को खिलाने के लिए एक स्थानीय पशु बचाव संगठन के साथ करार किया था.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर हो रही है कपल की तारीफ
सोशल मीडिया पर हो रही है कपल की तारीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपल ने अपनी शादी के दिन पेश की मिसाल
  • मंदिर में रचाई शादी, 500 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना
  • इस नेक काम ने लोगों का दिल जीत लिया है

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक कपल ने अपनी शादी में एक मिसाल कायम कर दी है. यूरेका आप्टा और जोना ने अपनी शादी मंदिर में रचाई. इसके बाद उन्होंने 500 बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया. इस कपल के इस दावत की जमकर सराहना हो रही है.

दरअसल, ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले यूरेका आप्टा और जोना ने जिस अंदाज में शादी की है उसकी तारीफ हो रही है. 25 सितंबर को जब उनकी शादी हुई तो पशु कल्याण ट्रस्ट एकमरा (AWTE) के स्वयंसेवकों ने उनकी तरफ से आवारा कुत्तों को खाना खिलाया.

एनडीटीवी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरेका आप्टा पेशे से फिल्म निर्माता हैं, जबकि जोना वांग एक दंत चिकित्सक हैं. उन्होंने शादी के दिन भुवनेश्वर में 500 से अधिक आवारा कुत्तों को खिलाने के लिए एक स्थानीय पशु बचाव संगठन के साथ करार किया था.

दोनों ने बड़ी सादगी के साथ स्थानीय मंदिर में शादी की. इसके बाद दोनों ने पशुओं की भलाई के लिए काम करने वाले संगठन की मदद से 500 आवारा कुत्तों को भोजन कराया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूरेका आप्टा ने इसका जिक्र अपने फेसबुक पर भी किया है. 

Advertisement

उनकी कहानी ने सोशल मीडिया पर कई दिलों को छू लिया है. लोग उनके इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं. दोनों का कहना है कि तीन साल पहले ही उन्होंने ऐसा करने के लिए एक दूसरे से वादा किया था. Ekmara की मदद से जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था के साथ ही उन्होंने कुछ धनराशि का दान भी किया.

देखें: आजतक LIVE TV

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल को जानवरों से काफी लगाव है. इस साल के शुरुआत में भी इन्होंने एक कुत्ते की जिंदगी भी बचाई थी. वो कुत्ता एक दुर्घटना में घायल हो गया था. इस डॉग के लिए शेल्टर होम को तलाशने के दौरान ही उन्हें Ekmara एनजीओ के बारे में पता चला था.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement