लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर रामपुर उपचुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि रामपुर उपचुनाव में भाजपा ने पहले से जीत तय कर ली थी और प्रशासन ने वोटरों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए बताया कि कई घटनाओं की जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.