महाराष्ट्र में केंद्रीय एजेंसियां एक्शन में हैं. पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कार्रवाई शुरू हो गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अजित पवार से जुड़ी एक हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की 5 संपत्तियों को सीज करेगी. ड्रग्स केस पर सियासी लड़ाई और वसूली कांड में कार्रवाई के बीच केंद्रीय एंजेसियां एक्शन में जुटी थीं, जिसकी रडार पर अब सीधे-सीधे पवार परिवार आ गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ बड़ा ऐक्शन किया है और उनसे जुड़ी एक हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां सीज करने की तैयारी कर ली है.
Assets worth over Rupees 1,000 crore-allegedly linked to Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar and his family members-have been seized by the Income Tax Department. Five properties, including Nirmal Tower at Mumbai's iconic Nariman Point, have been seized. A sugar factory and a resort have also been seized.