बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया 2023 में तीनों सेनाओं के लिए स्वदेशी हथियारों पर ज़ोर दिया जा रहा है. पिनाका मिसाइल और ग्रेनेड बनाने वाली रक्षा मंत्रालय की कंपनी एमआईएल के बारे में बताते हैं जो न सिर्फ सेनाओं को गोला बारूद दे रही है बल्कि अब विदेशों को भी निर्यात कर रही है.आजतक ने एमआईएल के सीएमडी रविकांत से खास बातचीत की. देखें रिपोर्ट.