भारतीय गृह मंत्रालय के साइबर विंग I4C ने Android यूजर्स को लक्ष्य बनाकर बनाए गए Wingo ऐप नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है. यह ऐप यूजर्स के फोन का अनधिकृत उपयोग कर उनके जानकारी के बिना फर्जी और धोखाधड़ी वाले SMS भेजता था. सरकार ने इस गंभीर मामले को देखते हुए Wingo ऐप के कमांड एंड कंट्रोल सर्वर को पूरी तरह से जियो-ब्लॉक कर दिया है, ताकि इसके द्वारा की जा रही धोखाधड़ी रोकी जा सके.