प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी के खिलाफ दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से अपशब्दों का प्रयोग किया गया था. प्रधानमंत्री ने इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे बिहार और देश के लोगों की पीड़ा है. इस मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.