scorecardresearch
 
Advertisement

लाल सिंह चड्डा के बाद अब बैंक का विज्ञापन कर फंसे आमिर खान

लाल सिंह चड्डा के बाद अब बैंक का विज्ञापन कर फंसे आमिर खान

फिल्म अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार फिर आमिर खान पर हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल आमिर खान और कियारा आडवाणी ने एक निजी बैंक का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन में आमिर खान दूल्हा और कियारा आडवाणी दुल्हन हैं, लेकिन दुल्हन की जगह दूल्हे को विवाह के बाद गृह प्रवेश करता दिखाया गया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विज्ञापन पर सवाल उठाये हैं.

This Aamir Khan Ad has apparently hurt Hindu religious sentiments. What's there in the ad? Watch to know more.

Advertisement
Advertisement