संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई, जहां संबित पात्रा ने विपक्ष के बयानों पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने 'सरेंडर' और 'कायर' जैसे शब्दों के प्रयोग की निंदा की और जोर देकर कहा कि भारत 'ऑपरेशन सिंदूर' में जीता है. संबित ने सर्जिकल स्ट्राइक को 'खून की दलाली' कहने जैसे पूर्व के बयानों का भी उल्लेख किया.