जोधपुर जैसे शहरों में 45 डिग्री तक गर्मी पड़ने लगी तो नगर निगम में एंटी फॉग मशीन से पानी की फुहार वातावरण को थोड़ा कंट्रोल करने के लिए करानी शुरु की. ऐसी जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि तेज तापमान ही भारत में आतंकवाद से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीनने तक का कारण बन जाता है. Lancet study के मुताबिक भारत में तेज तापमान और पारा बहुत नीचे जाने यानी अति गर्मी और अति ठंडी के कारण हर साल 6 लाख 55 हजार 400 लोगों की जान चली जाती है, जिसमें रिसर्च स्टडी के मुताबिक भारत में हर साल 83,700 लोगों की जान जाने की वजह तेज गर्मी होती है. इसमें सबसे ज्यादा चिंता बुजुर्ग और बच्चों की होती है. जो बहुत ज्यादा गर्मी नहीं झेल पाते तो जिंदगी के लिए मुश्किल पैदा होती है. देखें ये रिपोर्ट.
According to Lancet's study, 6 lakh 55 thousand 400 people die every year due to extreme heat and extreme cold, in which according to a research study, 83,700 people die every year in India. The temperature in north India is increasing fast and breaking all previous records. Watch this report.