scorecardresearch
 

भारत का ये शहर इस गर्मी में भी ठंडा, शिमला-पहलगाम जैसे हिल स्टेशन भी इसके आगे फेल

भारत के एक शहर का तापमान मई के महीने में इतना कम हो गया है कि उसने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस शहर का सबसे कम तापमान जिस दिन दर्ज हुआ उस दिन शिमला, पहलगाम जैसे हिल स्टेशन का तापमान भी इस शहर से अधिक था.

Advertisement
X
(Image credit: Twitter/Andy Iyengar and Getty images)
(Image credit: Twitter/Andy Iyengar and Getty images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
  • 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया तापमान
  • 14 मई 1972 को दर्ज हुआ था पिछला रिकॉर्ड

पिछले दिनों से भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अगर नॉर्थ इंडिया की बात करें तो दिल्ली-राजस्थान समेत कई राज्यों का तापमान रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है लेकिन इस समय भारत का एक शहर ऐसा भी है, जिसने न्यूनतम तापमान के मामले में हिल स्टेशनों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस शहर का तापमान प्रमुख हिल स्टेशनों से भी कम दर्ज किया गया है. इतने कम तापमान के कारण इस शहर ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. ये शहर कौन सा है, इस बारे में भी जान लीजिए.

50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

जिस शहर का मौसम ठंड और बादल के कारण सुहाना हो चुका, वह है बेंगलुरु (Bengaluru). मई के महीने में जहां देश के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहे हैं, वहीं बेंगलुरु का मौसम काफी अच्छा है और लोग इस मौसम का आनंद ले रहे हैं.

पिछले 50 वर्षों में मई में दूसरा सबसे ठंडा दिन दर्ज किया था. दरअसल, 12 मई 2022 गुरुवार को वहां का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था. इसके पहले पिछली बार 14 मई 1972 को शहर का तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया था.

बेंगलुरु वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पहलगाम का तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस, महाबलेश्वर का 24.8 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर का 25.1 डिग्री सेल्सियस, कालिंपोंग का 26.4 डिग्री सेल्सियस, शिमला का 26.5 डिग्री सेल्सियस और श्रीनगर का 29.8 डिग्री सेल्सियस था. 

Advertisement

मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके पहले पिछला रिकॉर्ड मंगलवार को दर्ज किया गया था, जब वहां का तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस था. 

साइक्लोन असानी के कारण ठंडा हुआ मौसम

चक्रवात असानी के कारण पूर्वी भारत में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. मौसम विभाग के ऑफिसर्स के मुताबिक, साइक्लोन असानी के कारण बदले हुए मौसम और हवाओं के कारण बेंगलुरु का मौसम सुहाना और ठंडा हुआ है. चक्रवात के कारण दक्षिण कर्नाटक का तापमान गिरना शुरू हुआ था और इसके कारण ही मौसम ठंडा होने के साथ बारिश शुरू हुई थी. 

इससे पहले 11 मई को असानी के कारण जब भारी बारिश शुरू हुई तो बेंगलुरु का तापमान गिरना शुरू हो गया था. असानी के अलावा, बेंगलुरु की भौगोलिक स्थिति भी जलवायु से काफी अलग है इसलिए वहां का मौसम हमेशा सुहाना बना रहता है. लेकिन गर्मी के दौरान वहां का मौसम भी गर्म हो जाता है. 

बेंगलुरु के लोग अभी सुहाने मौसम का मजा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, क्लाइमेट चैंज होने के कारण अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. 17 मई तक साइक्लोन असानी के कारण मौसम ठंडा रह सकता है. वेदर एजेंसी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 20 से नीचे रह सकता है और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement

6 International Destination Under 5 Hours From India: न ज़्यादा पैसा खर्च न समय बर्बाद, ऐसे करें फॉरेन ट्रिप

Advertisement
Advertisement