कोरोना ने देश में खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है. 24 घंटे में कोरोना के नए केस 90 हजार के पार जा चुके हैं और इस रफ्तार से कल तक उसके एक लाख के आंकड़े को पार करने का अंदेशा है. 24 घंटे में देश में 90 हजार 9 सौ 28 लोग कोरोना से बीमार हुए हैं, वहीं देश में ओमिक्रॉन के केस 2630 पर पहुंच गए हैं. डॉक्टरों और हॉस्पिटल स्टाफ बड़ी तादात में संक्रमित हो रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक 260 डॉक्टर और स्टाफ, तो वहीं पीजीआई चंडीगढ़ में 196 डॉक्टर और स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 कोरोना के नए केस आए हैं, वहीं मुंबई में कल कोरोना के 15,166 नए मरीज आए. देखें वीडियो.
In 24 hours, new cases of corona have crossed 90 thousand and at this speed it is expected to cross one lakh mark by tomorrow. In 24 hours, 90 thousand 9 hundred 28 people in the country have become ill due to corona, while the cases of Omicron have reached 2630 in the country. Watch video to know more.