देश भर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं और मुंबई में यह संख्या 15,166 तक जा पहुंची है. बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 15 फरवरी तक कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही यूपी में भी 16 जनवरी तक 10वीं कक्षा के स्कूलों का अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा उत्तर भारत में ठंड का कहर भी बढ़ रहा है. कोरोना और कोल्ड के डबल अटैक कैसे रखें अपना ख्याल? देखिए आज का एजेंडा.