scorecardresearch
 
Advertisement

12 द‍िसंबर को हुआ था कवि मैथिली शरण गुप्त का निधन, जान‍िए आज का इत‍िहास

12 द‍िसंबर को हुआ था कवि मैथिली शरण गुप्त का निधन, जान‍िए आज का इत‍िहास

वर्ष 1964 में आज ही के दिन मशहूर कवि मैथिली शरण गुप्त का निधन हुआ था. उन्होंने अपनी रचनाओं में खास तौर पर खड़ी बोली का इस्तेमाल करके, इसे काव्य भाषा के रूप में स्थापित किया था. 1910 में लिखी गई 'रंग में भंग' उनकी पहली रचना थी. इसके अलावा 'साकेत' और 'सिद्धराज' उनकी कुछ खास रचना थी. मैथिलीशरण गुप्त द्वारा लिखी गई राष्ट्रवादी कविताएं आज भी लोगों को बहुत प्रेरित करती हैं.

Famous poet Maithili Sharan Gupta passed away on this day in the year 1964. He established it as a poetic language, especially by using Khadi Boli in his works. 'Rang Me Bhang' written in 1910 was his first composition.

Advertisement
Advertisement