
पूरे देश की अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पर है. लोग भव्य उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. रामलला के लिए अलग-अलग राज्यों से तरह-तरह के उपहार आ रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इससे पहले पूरा देश राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
इस बीच दुर्गापुर में एक युवा कलाकार ने 20 किलो बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल बनाकर हलचल मचा दी है. छोटन घोष मोनू अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाकर शहरवासियों को आश्चर्यचकित करते रहे हैं.

5 दिन में 20 किलो बिस्किट से बनाया मॉडल
छोटन घोष का कहना है कि उन्होंने 20 किलो बिस्किट से इस राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है. राम मंदिर की इस 4 फीट गुणा 4 फीट की प्रतिकृति को बनाने में उन्हें पांच दिन का समय लगा है. इस मॉडल को बनाने में बिस्किट के अलावा थर्मोकोल, प्लाईवुड, ग्लू-गन आदि का इस्तेमाल किया गया है.
10 सीटर बाइक और चंद्रयान बना चुके हैं घोष
चंद्रयान के सफल मिशन के बाद उन्होंने चंद्रयान की प्रतिकृति बनाई. उन्होंने फिर से दस सीटर बाइक बनाकर सबको चौंका दिया. और इस बार उन्होंने बिस्किट और कुकीज से राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है. वह व्यावहारिक रूप से अयोध्या के राम मंदिर को दुर्गापुर के केंद्र में ले आए. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन से पहले शहरवासी शहर में बिस्किट से बने राम मंदिर के मॉडल का दर्शन कर सकते हैं.
स्थानीय लोगों बोले- दुर्गापुर का नाम किया रोशन
शहर के युवक ऐसी शानदार कलाकृति को देखकर हर कोई हैरान रह गया. साथ ही उनके प्रयासों की उनके पड़ोसियों और शहरवासियों ने सराहना की. लोगों का कहना है कि छोटन घोष अलग-अलग समय पर अलग-अलग मुद्दों पर अपने प्रयासों को उजागर करने की कोशिश करते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटन घोष शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. जब लोग राम मंदिर को लेकर बहुत उत्साहित हैं, तो उन्होंने बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल बनाकर सबको चौंका दिया. उन्होंने अयोध्या के रूप में राम मंदिर को दुर्गापुर तक लाने की अच्छी कोशिश की है.
इनपुट- अनिल गिरी