scorecardresearch
 

हरियाणा: यमुनानगर में इतनी बारिश कि धंस गई सड़क और विशालकाय गड्ढे में धंस गया ट्रक, देखें Video

उत्तर प्रदेश-पंजाब हाईवे का एक हिस्सा धंसने की वजह से एक ट्रक बड़े गड्ढे में जा गिरा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. मिट्टी की जगह राख और स्क्रैप और घटिया किस्म के सरिये का इस्तेमाल हो रहा है.

Advertisement
X
हाईवे पर गड्ढे में समा गया ट्रक
हाईवे पर गड्ढे में समा गया ट्रक

उत्तर प्रदेश से पंजाब जा रहा एक ट्रक हरियाणा के यमुनानगर में गोलनपुर गांव के पास हाईवे धंसने की वजह से बड़े गड्ढे में जा गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. भारी बारिश के बाद हुए इस हादसे ने हाईवे के गुणवत्ता की पोल खोल दी है.

हाईवे अधिकारियों का कहना है कि सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण हाइवे का बड़ा हिस्सा बैठ गया. हादसे के बाद यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. गनीमत यह रही कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस हादसे से किसी कांवड़िए या शिवभक्त की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, जानें ताजा अपडेट

मिट्टी की जगह हो रहा राख का इस्तेमाल

किसान नेता मंदीप रोड छप्पर ने इस हादसे के पीछे हाइवे निर्माण में भ्रष्टाचार की मिलावट होना बताया है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान मिट्टी की जगह राख का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़कें कमजोर हो रही हैं और हादसे हो रहे हैं.

हाईवे गुणवत्ता की जांच की मांग

किसान नेता ने खासतौर से यमुनानगर-पोंटा साहिब हाईवे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी निर्माण में राख का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सिस्टम का शिकार हो गई मेरी बहन...', बोले IAS कोचिंग दुर्घटना में जान गंवाने वाली छात्रा तान्या के भाई

हाईवे निर्माण में स्क्रैप और घटिया सरिया का इस्तेमाल

गांव टेही के रहने वाले पवन कुमार ने हाईवे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए हाईवे से सरिये को निकाल कर दिखाया. उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे निर्माण में घटिया स्क्रैप और सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इस तरह की घटनाओं का कारण बन रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement