scorecardresearch
 

द ग्रेट खली की मां टांडी देवी का निधन, 15 दिन से चल रहा था इलाज

रेसलर द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह की मां टांडी देवी का रविवार देर रात निधन हो गया. पिछले 15 दिनों से लुधियाना के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement
X
अपनी मां के साथ द ग्रेट खली (फाइल फोटो)
अपनी मां के साथ द ग्रेट खली (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुधियाना में चल रहा था इलाज
  • 15 दिनों से भर्ती थीं खली की मां

जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह की मां टांडी देवी का रविवार देर रात निधन हो गया. वो पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं और उनका लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही खली की मां ने देर रात दम तोड़ दिया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, खली की मांग टांडी देवी की तबीयत काफी खराब चल रही थी. जिसके बाद उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. रविवार देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

डीएमसी अस्पताल के पीआरओ ने न्यूज एजेंसी से खली की मां के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर होने की वजह से उनकी मां का निधन हो गया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया है.

 

Advertisement
Advertisement