scorecardresearch
 

मर्डर के आरोपी रेसलर सुशील कुमार ने किया सरेंडर, तिहाड़ जेल पहुंचे

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सुशील कुमार को अंतरिम जमानत दी थी. बाद में इसकी मियाद कुछ और दिनों के लिए बढ़ाई गई थी. इस दौरान सुशील ने घुटने का ऑपरेशन कराया था. 

Advertisement
X
पहलवान सुशील कुमार
पहलवान सुशील कुमार

जूनियर पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar) की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने कुछ देर पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. ओलंपिक पदक विजेता आरोपी सुशील पहलवान को घुटने का ऑपरेशन करवाने के लिए कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी.

रोहिणी कोर्ट ने 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सुशील कुमार को अंतरिम जमानत दी थी. बाद में इसकी मियाद कुछ और दिनों के लिए बढ़ाई गई थी. इस दौरान सुशील ने घुटने का ऑपरेशन कराया था. 

अदालत ने सुशील को जमानत देते वक्त आदेश दिया था कि उनके साथ दिल्ली पुलिस के दो जवान साथ रहेंगे. इसके साथ ही यह भी कहा था कि सुशील कुमार गवाहों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करेंगे. बता दें कि सुशील कुमार दरअसल सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में 2021 से जेल में बंद हैं. 

जूनियर पहलवान सागर धनखड़ से की थी मारपीट 

बता दें कि सुशील कुमार और अन्य पर कथित संपत्ति विवाद को लेकर 4 मई, 2021 को शहर के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उनके दोस्तों जय भगवान और भगत के साथ मारपीट करने का आरोप है. बाद में धनखड़ की जान चली गई थी. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहा था. 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल सुशील कुमार समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Advertisement

20 लोगों को बनाया गया आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 18 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस केस में करीब 170 पेज की चार्जशीट है और इसमें 1000 पेज एनेक्चर हैं. यानी कुल 1100 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने मामले में 155 गवाह बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement