केरल के वायनाड जिले में टेंट गिरने से एक महिला टूरिस्ट की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा वायनाड के मेप्पाडी पंचायत क्षेत्र में स्थित एक रिसॉर्ट में गुरुवार तड़के हुआ. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में रिसॉर्ट के मैनेजर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान निश्मा के रूप में हुई है, जो मलप्पुरम की रहने वाली थी. पुलिस का कहना है कि निश्मा अपने तीन दोस्तों के साथ वायनाड स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरी हुई थीं. उन्होंने जिस टेंट में रात्रि विश्राम किया था, वह लकड़ी के खंभों और घास-फूस से बना हुआ था.
रात के दौरान टेंट अचानक गिर गया, जिससे निश्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौत हो गई. टेंट में मौजूद निश्मा के तीन अन्य दोस्त भी इस हादसे में घायल हो गए. उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Reel देखने में मस्त था ड्राइवर, दूल्हे की कार खाई में गिरने से भतीजी की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली
पुलिस ने इस लापरवाही के मामले में रिसॉर्ट के मैनेजर स्वाचन्त और सुपरवाइजर अनुराग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, बाद में दोनों को अरेस्ट कर लिया गया. दोनों को 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों पर गैर इरादतन हत्या (Culpable homicide not amounting to murder) का केस दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिसॉर्ट के निर्माण, लाइसेंस और सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की जा रही है. प्रशासन ने कहा है कि यदि गड़बड़ी पाई जाती है, तो रिसॉर्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.