आज तक रेडियो आप के लिए लाता है सुबह सवेरे देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
तेलंगाना के CM से दूरी क्यों बरत रहे हैं राहुल गांधी??
कहते हैं चलने से कई बार मामला चल पड़ता है. इसी उम्मीद में शायद तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चल रहे हैं. 7 सितम्बर से जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई, जिसका मक़सद साढ़े तीन हजार किलोमीटर पैदल चल… कमोबेश पूरे देश को पाट देना है, वो कल हैदराबाद में थी. यहां राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया. TRS यानी तेलंगाना राष्ट्र समिति और उसके मुखिया के. चंद्रशेखर राव को आड़े हाथ लिया. राव; तेलंगाना में मुख्यमंत्री, जो देश में घूम-घूमकर मौजूदा सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा बनाने में जुटे हैं. राहुल ने कहा, मोदी जी और तेलगांना के सीएम के बीच फोन पर बात होती है और पीएम के इशारे पर तेलगांना के मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. सवाल है जो केसीआर ओपोजिशन यूनिटी के पैरोकार रहे हैं, उन पर राहुल आक्रमक क्यों हैं, क्या वे एकला चलो की ओर बढ़ रहें हैं या बात कुछ दूसरी है? पवार भी तो एक मजबूत दावेदार रहे हैं पीएम पद के, फिर वहां क्यों एक सहमति दिखती है?
उपचुनाव की 7 सीटों पर किसका पलड़ा भारी?
चुनाव होने हैं, विधानसभा के…दो राज्यों में. हिमाचल प्रदेश और गुजरात. लेकिन उससे पहले कल यानी 3 नवम्बर को 6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव होनी हैं. कल शाम इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया. बाई इलेक्शन यानी उपचुनाव किसी भी सीट पर तब होता है जब सांसद या विधायक कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दे या फिर उसे कोई कोर्ट किसी मामले में अयोग्य घोषित कर दे या ऐसी स्थिति जब उसकी पार्टी उसे बर्ख़ास्त कर दे या तब भी जब उसका कार्यकाल पूरा होने में वक़्त हो और उसकी मृत्यु हो जाए. ऐसी ही सात सीटें हैं ये… बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा की. इनमें, मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट की बहुत बात हुई है, जहां उद्धव गुट की शिवसेना के बैनर तले चुनाव लड़ रही रुतुजा लटके के ख़िलाफ़ बीजेपी ने अपना कैंडिडेट वापस ले लिया था, कांग्रेस और एनसीपी का पहले ही से उनको समर्थन था. लेकिन बिहार और उत्तरप्रदेश में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा, यहां कांटे की टक्कर है, कौन सी सीटें हैं ये जहां चुनाव होने हैं और किसका पलड़ा भारी है? पूछा मैंने आजतक डॉट इन में जर्नलिस्ट क़ुबूल अहमद से…
सेमीफ़ाइनल में जगह बना पाएगी टीम इंडिया?
टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. क्योंकि सुपर-12 राउंड में इंडिया अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है, तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल, टीम इंडिया ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में दूसरे नम्बर पर मौजूद है. सवाल है पिछले एक्सपीरियंस और बांग्लादेश की मौजूदा स्ट्रेंथ के मद्देनजर कितना आसान होगा हमारे लिए ये मैच जीतना और क्या टीम में बदलाव के भी आसार हैं?
2 नवंबर 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.