scorecardresearch
 

कनाडा: दो शूटर, ताबड़तोड़ फायरिंग और अब गिरफ्तारी... सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की पूरी कहानी

एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि सलमान खान से ढिल्लों की करीबियों के कारण उन्हें निशाना बनाया गया है. इस बात को बकायदा सोशल मीडिया पर भी लिखा गया था.

Advertisement
X
Singer AP Dhillon (File Photo)
Singer AP Dhillon (File Photo)

सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैनकूवर स्थित घर पर कुछ समय पहले फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. अब इस मामले में कनाडा पुलिस ने एक शख्स अबजीत किंगरा को गिरफ्तार किया है. फायरिंग के बाद से ही यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर लॉरेंस गैंग ने अचानक एपी ढिल्लों को अपना टारगेट क्यों बना लिया?

एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि सलमान खान से ढिल्लों की करीबियों के कारण उन्हें निशाना बनाया गया है. इस बात को बकायदा सोशल मीडिया पर भी लिखा गया था.

एल्बम में नजर आए थे सलमान

दरअसल, एपी ढिल्लों के एल्बम में सलमान खान नजर आए थे, ढिल्लों इसमें सलमान खान को भाई कहते नजर आ आए थे. इस एलबम के बाद ही लॉरेंस गैंग ढिल्लों से काफी नाराज है. इसी वजह से लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कनाडा में दो शूटर भेजे थे और ढिल्लों के घर पर फायरिंग कराई थी. गोलीबारी की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली थी.

दूसरे आरोपी का भी जिक्र

बता दें कि 1 सितंबर 2024 की रात ढिल्लों के कनाडा में स्थित बंगले पर फायरिंग हुई थी. कनाडा पुलिस के मुताबिक एक आरोपी विक्रम शर्मा और कुछ अन्य आरोपी फरार हैं. कनाडा पुलिस के मुताबिक विक्रम शर्मा भारत चला गया है. 

Advertisement

ज्वैलर के बंगले के बाहर भी फायरिंग

एपी ढिल्लों के घर फायरिंग के वक्त कनाडा में एक ज्वैलर के बंगले के बाहर भी फायरिंग हुई थी. उस मामले में भी कनाडा पुलिस जांच कर रही है. ज्वैलर के बंगले के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ही ली थी.

दो अलग-अलग मामले दर्ज

दरअसल, 30 अक्टूबर को कनाडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी की पहचान कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के विनिपेग शहर में रहने वाले अबजीत किंगरा (25) के रूप में हुई. अबजीत पर लापरवाही से बंदूक चलाने के साथ-साथ कोलवुड में दो गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश करने का भी आरोप है. कनाडा पुलिस के मुताबिक आरोपी अबजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement