scorecardresearch
 

MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान... 3 चुनावी राज्यों में BJP-कांग्रेस को ऐसे घेरेगी AAP

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने बताया कि चुनावी राज्यों में आम आदमी पार्टी का संगठन गांव-गांव तक पहुंच गया है. AAP ने अपने संगठन को 4 लेवल पर विभाजित किया है. इनमें राज्यों, जिलों, विधानसभा और गांव के स्तर पर संगठन तैयार किया गया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी गांव-गांव जाकर एक खास कैंपेन चलाने का प्लान तैयार कर रही है. 'आजतक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए 3 लेवल तैयार किए हैं. विपक्षी दलों की एकता से अलग आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. आम आदमी पार्टी खासतौर पर इन राज्यों के गांव में फोकस कर रही है. AAP नेता ने बताया कि गांव के 20 घरों पर एक पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी जनसंवाद और नुक्कड़ सभा के जरिए अलग अलग फेज़ में गांव गांव जाकर लोगों से मिलेगी. 

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने बताया कि चुनावी राज्यों में आम आदमी पार्टी का संगठन गांव-गांव तक पहुंच गया है. AAP ने अपने संगठन को 4 लेवल पर विभाजित किया है. इनमें राज्यों, जिलों, विधानसभा और गांव के स्तर पर संगठन तैयार किया गया है. हर चुनावी राज्य के हर गांव में 11 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है. हर राज्य में 50 हजार गांव का टारगेट है, यानी हर राज्य में साढ़े 5 लाख अधिकारिक कार्यकर्ता और नेता मौजूद है. आम आदमी पार्टी के सभी वॉलिंटियर्स को अधिकारिक आईडी कार्ड भी दिए गए हैं और बकायदा एक ट्रेनिंग के बाद गांव-गांव प्रचार के लिए भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि हम संगठन का एक तंत्र बिछा रहे हैं, तीनों राज्यों में 90% से अधिक संगठन बन चुका है.

Advertisement

MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 50 हजार गांव में डोर टू डोर कैंपेन

AAP नेता के मुताबिक पार्टी राज्य, जिला, विधानसभा और गांव के स्तर पर अपने कैंपेन को अंजाम देगी. इसमें सबसे अहम कैंपेन गांव में जाकर जनता से संवाद करना है. आम आदमी पार्टी जनता के हाथ में माइक देगी और उनकी समस्याओं और मुद्दों को सुनेगी. गांव में कैंपेन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता गांव के लोगों से पंजाब और दिल्ली के मॉडल के बारे में पूछेंगे. गांव में जनता संवाद के बाद आम आदमी पार्टी 3 फेज़ में डोर टू डोर कैंपेन करेगी. पहले फेज में आम आदमी पार्टी गांव की जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेगी. दूसरे फेज में गांव के लोगों को पंजाब और दिल्ली के मॉडल और अरविंद केजरीवाल के कामकाज के बारे में बताया जाएगा. तीसरे फेज में आम आदमी पार्टी गांव वालों के बीच गारंटियों का ऐलान करेगी. 

उम्मीदवार चुनने के लिए सर्वे जारी

आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का चयन सबसे अहम होता है. चुनावी राज्यों में उम्मीदवार का चयन कई पैरामीटर के आधार पर होगा. जनता में उम्मीदवार की इमेज कैसी है और क्या वह जीतने की ताकत रखता है या नहीं. उम्मीदवार को चुनने के लिए आम आदमी पार्टी सर्वे का सहारा लेगी. सर्वे में जनता जिस उम्मीदवार को सही बताएगी, उसे टिकट दिया जाएगा. उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया में सबसे पहले होमवर्क किया जाता है. इसके तहत विधानसभा के 4 या 5 उम्मीदवार चेहरों की लिस्ट तैयार की जाती है. सभी राज्यों में इस तरह की लिस्ट तैयार की जा चुकी है और फिलहाल उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे का काम भी जारी है. जैसे ही सर्वे खत्म होगा, उम्मीदवारों का चयन होगा और उसके बाद अधिकारी घोषणा भी कर दी जाएगी.

Advertisement

चुनावी राज्यों में गारंटियों  का ऐलान करेंगे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी नेता ने बताया कि चुनावी राज्यों में 2 लेवल पर गारंटियों का ऐलान किया जाएगा. पहले लेवल में केजरीवाल मॉडल के तहत गारंटियों का ऐलान किया जाएगा, जिसमें स्कूल हॉस्पिटल, भ्रष्टाचार, बिजली और पानी की गारंटी दी जाएगी. इसके अलावा हर राज्य में लोकल समस्याओं के आधार पर भी गारंटियों का ऐलान किया जाएगा. अंतिम फेज़ में जब चुनाव नजदीक होगा तो आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब के नेता, विधायक और मंत्री इन चुनावी राज्यों में प्रचार करने के लिए जाएंगे.

कांग्रेस और बीजेप से ऐसे लड़ेगी AAP?

इस सवाल पर कि चुनावी राज्यों में पहले से मजबूत कांग्रेस और भाजपा से आम आदमी पार्टी कैसे लड़ेगी? इस पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि ' संगठन की लड़ाई यंग और ओल्ड की भी है. आम आदमी पार्टी का संगठन नया और युवा है. संगठन से जुड़ने वाले ज्यादातर लोग पहले राजनीति से जुड़े हुए नहीं थे. पार्टी ने फ्रेश चेहरों को चुना है. जबकि भाजपा और कांग्रेस के नेता पुराने हैं. भाजपा और कांग्रेस के संगठन थक चुके हैं और बूढ़े हो चुके हैं.

कांग्रेस को लेकर क्या है AAP का प्लान?

विपक्षी दलों की एकता पर चर्चा के बीच क्या आगामी चुनाव वाले राज्यों में आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस को टक्कर देने के लिए तैयार है? इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि इन राज्यों में वहां मौजूद राजनीतिक दल से आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. AAP को यह फर्क नहीं पड़ता कि सामने कांग्रेस है या फिर बीजेपी. AAP की राजनीति का आधार स्कूल और हॉस्पिटल का मॉडल है. जहां तक कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का सवाल है, यह आने वाले समय में तय किया जाएगा. वहीं, आगामी चुनावी राज्यों में कांग्रेस का दबदबा रहा है. ऐसे में अध्यादेश के खिलाफ़ कांग्रेस द्वारा स्टैंड स्पष्ट न करने के आरोप के बीच आम आदमी पार्टी जमकर कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. पिछले दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने कांग्रेस को बिकाऊ बताया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement