पिछले कई महीनों से देशभर में नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है. आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रेल मंत्रालय के ट्वीट के अनुसार, पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
कुछ ट्रेनों के रास्ते में किए गए बदलाव
मुंबई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल ट्रेन को व्यास-जनडियाला- अमृतसर के बजाय परिवर्तित मार्ग व्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा. एक मार्च को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-व्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा.
यात्री कृपया नोट करें।
— Western Railway (@WesternRly) March 1, 2021
पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। @drmbct pic.twitter.com/v1RMfygkZH
एक मार्च को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर स्पेशल ट्रेन को व्यास-जनडियाला अम-तसर की बजाय परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.
कोरोना की मार से बेहाल पश्चिमी रेलवे
साथ ही कोरोना महामारी के कारण भी रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण पश्चिम रेलवे को करीब पांच हजार करोड़ रुपये सालाना का नुकसान हुआ है.